भिलाई। सुपेला में नवनिर्मित अंडरपास को लेकर नगर पालिक निगम ने एक चेतावनी जारी की है। अंडरपास के भीतर कलाकृतियों के बीच सेल्फी लेने पर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने इसे लेकर लोगों से अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अंडर ब्रिज से गलत साईड गाड़ी न चलाएं। कुछ लोग थोड़े सी जल्दी में रॉन्ग साईड से चलते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़क के नियमों का पालन करें, जिला, निगम, पुलिस प्रशासन आपके साथ है सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।
बता दें नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में घड़ी चौक सुपेला से टाउनशिप की ओर अंडरपास का निर्माण किया गया है। पहले लोगों को पटरी के उस पार जाने के लिए लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था। ट्रेन की क्रासिंग होते ही जाम लग जाता था। अंडर ब्रिज के निर्माण से आम नागरिकों को काफी सुविधा मिल रही है। अंडर ब्रिज का निर्माण नागरिकों के आने-जाने से लेकर शहर की सुन्दरता को एक नया स्वरूप दिया गया है।
आम नागरिको को होने वाली असुविधा को देखते हुए अंडर ब्रिज में इस पार से उस पार जाने के लिए दो अलग-अलग रास्ते बनाये गये है। एक आने का एक जाने का एवं डिवाईडर भी लगा हुआ है। रास्ते के साथ ही दिवारों को कलर पेंटिंग से संवारा गया है। जो अपने आप में बहुत ही खुबसुरत दिखता है। रात्रि में भी आने जाने वालो के लिए लाईटिंग की सुविधा दिया गया है जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। अंडर ब्रिज के बीच में मनमोहक कलाकारी की गई है, जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
अक्सर देखने में आता है कि अपनी जान जोखिम में डाल कर वहां खडे होकर लोग सेल्फी लेते हैं, और रील बनाते है। जो दुर्घटना का कारण बन जाता है, वह सेल्फी लेने की जगह नहीं है। सावधान रहें। सेल्फी लेते समय पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं सांसद विजय बघेल ने सभी नागरिको से अपील की है कि वे दो पहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहें, सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाएं। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने आने जाने वाले नागरिको से अनुरोध किया है।