भिलाई। मैत्री बाग के प्रभारी रहे बीएसपी के पूर्व डीजीएम तरविंदर सिंह छत्रिय की अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। चौहान टाउन जुनवानी में वे परिवार से अलग अकेले रह रहे थे। उनका बेटा पाटन में रहता है और घर पर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज अपने मोबाइल पर देखता है। रविवार को जब वह चौहान टाउन पहुंचा तो घर पर बेडरूमें में अपने पिता का शव देखा। इस मामले में सूचना मिलने के बाद स्मृति नगर पुलिस ने पंचनाम के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी के मैत्रीबाग जू के पूर्व प्रभारी डीजीएम तरविंदर सिंह छत्रिय का शव घर में पाया गया। स्मृति नगर पुलिस के अनुसार मृतक का बेटा पाटन के पेंडरी गांव में रहता है और दूसरी पत्नी अपनी बेटी के साथ रिसाली में रहती है। गुरुवार को आखिरी बार मृतक की अपने बेटे से बात हुई थी। इसके बाद लगातार कॉल करने के बाद भी बात नहीं हो पा रही थी। जब मृतक के बेटे ने मोबाइल पर घर में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो पिता मुव नहीं कर रहे थे। इसके बाद रविवार को वह घर पहुंचा और किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर बेडरूम में गए तो वहां उनके पिता का शव पड़ा हुआ था।
शव से बदबू आ रही थी। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना है कि तरविंदर सिंह छत्रिय की मौत दो दिन पहले हुई होगी। जिस परिस्थिति में शव पाया गया उससे यही लग रहा था कि मौत पहले ही हो चुकी है। हालांकि मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है।