बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को फिर एक बड़ी सफलता मिली है। यहां के तर्रेम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। यही नहीं इनमें एक महिला पुरुष नक्सली पर कुल तीन लाख रुपए का इनाम भी रखा गया है।
बता दें बस्तर संभाग के सभी जिलों के धुर नक्सल क्षेत्रों में सरकार द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चला रखा है। सरकार द्वारा नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति भी चलाई जा रही है। सरकार की नीतियों के प्रभाव में बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नक्सलियों का खात्मा व गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस व सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो इनामी सहित 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए नक्सलियों में यह हैं शामिल
संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए नक्सलियों में प्लाटून नम्बर 9 का सदस्य 2 लाख रुपये के ईनामी नक्सली तामो भीमा पिता मंगड़ू उम्र 26 निवासी कोंडापल्ली, आरपीसी कोंडापल्ली केएएमएस अध्यक्ष 1 लाख की ईनामी नक्सली ज्योति उर्फ उईका मंगरी पति मुड़मा हुर्रा उम्र 32 निवासी कोंडापल्ली, आरपीसी कोंडापल्ली डीएकेएमएस सदस्य मुड़मा हुर्रा उर्फ सुनील पिता धुरवा उम्र 35 निवासी कुम्हारपारा कोंडापल्ली, आरपीसी कोंडापल्ली डीएकेएमएस सदस्य पुनेम हड़मा पिता मासा उम्र 42 निवासी बाजारपारा कोंडापल्ली, आरपीसी कोंडापल्ली डीएकेएमएस सदस्य सोढ़ी भीमा मंगड़ू पिता मासा उम्र 35 निवासी कोंडापल्ली, आरपीसी कोंडापल्ली डीएकेएमएस सदस्य वेट्टी भीमा पिता जोगा उम्र 35 निवासी कुम्हारपारा कोंडापल्ली व भूमकाल मिलिशिया सदस्य सोढ़ी जोगा पिता सोढ़ी मंगड़ू उम्र 30 निवासी सिंगारपारा कोंडापल्ली थाना तर्रेंम शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध तर्रेंम थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया हैं।