जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। युवक द्वारा न सिर्फ महिला से छेड़छाड़ की बल्कि मना करने पर उससे मारपीट व गाली गलौच भी की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115, 74 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में नारायणपुर पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को 29 वर्षीय विवाहित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह नहाने के लिये कुएं के पास गई थी। वापस लौटते समय पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक अशोक यादव पहुंचा और उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने मना किया तो गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। महिला की चीख पुकार सुन उसके परिजन पहुंचे तो वह भाग गया। महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 296, 115, 74 के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना नारायणपुर स्टॉफ द्वारा तत्काल कार्रवाई की और दबिश देकर आरोपी अशोक यादव को उसके निवास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अशोक यादव ने महिला से छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की। इसके बाद अशोक यादव को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्रधान आरक्षक बेलसाजर तिग्गा, आरक्षक हरिहर यादव, नगर सैनिक ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जिले के सभी थाना व चौकी में महिला संबंधी आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा “नोनी रक्षा रथ” का हेल्पलाईन नंबर 9479128400 जारी किया गया है। महिला संबंधी अपराध घटित होने की सूचना के लिए इस हेल्पलाईन नंबर में 24 घंटे कॉल कर पुलिस की सहायता ली जा सकती है।