दुर्ग। बालोद जिले में सड़क हादसे में 3 युवकों की जान चली गई है। 5 लोग दुर्ग से बालोद घूमने आए थे, जिनमें से तीन दोस्त एक ही बाइक में सवार थे। इनकी बाइक सियादेवी मंदिर जाने के दौरान पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी युवक दुर्ग जिले के विनायकपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे में 21 साल के नमन सेन, 26 साल के देवा निषाद और 26 साल के ही खिलेश पटेल की मौत हो गई। मृतकों में से एक नमन सेन का भाई डेविड सेन और उसकी दोस्त डिलेश्वरी साहू दूसरे बाइक में सवार थे।
दर्शन करने के लिए निकले थे पांच लोग
बताया गया कि दुर्ग जिले के पांचों लोग दो बाइकों में सियादेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए निकले थे। तभी एक बाइक रानीमाई से थोड़ी दूर ही सीधे पेड़ से जा टकराई। उनके पीछे डेविड और डिलेश्वरी एक बाइक में थे। दोनों हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। जहां से स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
नारा गांव में है सिया देवी मंदिर
तीनों जिगरी दोस्तों की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। डीएसपी डीएस राठौर के अनुसार, मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन बालोद जिला अस्पताल पहुंचे। तीनों मृतकों के शव को मॉर्चुरी में रखा गया। देर शाम होने के चलते पोस्टमॉर्टम आज बुधवार को सुबह किया गया। इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि सिया देवी माता का मंदिर बालोद-गुरुर मार्ग पर सांकरा गांव से 25 किमी दूर नारा गांव की पहाड़ी पर स्थित है। जंगल, पहाड़, झरना होने के कारण यह पर्यटन स्थल भी है। बारिश के समय लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।