जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने पशुओं को तस्करी से बचाया है। मामला जिले के मनोरी चौकी क्षेत्र का है। यहां जंगल के रास्ते मवेशियों को झारखंड ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो सारे तस्कर भाग गए। पुलिस ने 15 मवेशियों को तस्करी होने से बचा लिया। इस तरह इन मवेशियों की जान बच गई।
बता दें पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को बरामद किया गया है। यही नहीं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी शशि मोहन सिंह को रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मनोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कुजरी जंगल होते हुए झारखंड की ओर कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए तेज गति से ले जाया जा रहा है।
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मनोरा एएसआई जय सिंह मिर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा कुजरी जंगल में घेराबंदी किया और 15 मवेशियों को बरामद किया। पुलिस को घेराबंदी करते देख तस्करी कर रहे व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 15 मवेशियों को सुरक्षित रखवाया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।