रायपुर। राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलॉन में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवती शुक्रवार से लापता थी और परिजनों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। युवती की होटल के जिस कमरे में मिली वहां वह किसी युवक के साथ ठहरी थी। जब युवती की लाश मिली तो युवक गायब मिला। इधर रविवार की सुबह उरकुरा के पास एक युवक की लाश पटरियों पर मिली है। बताया जा रहा है कि यह उसी युवक की लाश थी जो होटल में युवती के साथ ठहरा था। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन के 416 नंबर के रूम में युवती की लाश मिली। मृतका का नाम वाणी गोयल बताया जा रहा है जो अंबिकापुर की रहने वाली थी। वह शुक्रवार से लापता थी जिसकी परिजनो ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस युवती की मोबाइल का लोकेशन के आधार पर रायपुर के बेबीलोन होटल पहुंची। रूम खोला गया तो कमरे में युवती की लाश फर्स पर पड़ी थी। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
अभी पुलिस युवती के साथ आए युवक के संबंध में जानकारी जुटा रही थी और इस बीच रविवार की सुबह जीआरपी को 6 बजे उरकुरा रेलवे स्टेशन के पाय एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल कुमार गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि यह वही युवक है जो शुक्रवार को बेबीलॉन होटल में युवती के साथ पहुंचा था और युवती की लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि युवक ने ही युवती की हत्या की और खुद भी आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।