रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में अपने ऑफिस से निकलकर शख्स ने छलांग लगा दी। जहां से शख्स से छलांग लगाई वह बिल्डिंग का चौथा माला है। इतनी ऊंचाई से कूदने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान युवक की पहचान 35 साल के नरेश साहू के तौर पर हई है। वह नवा रायपुर के पर्यावास भवन में वरिष्ठ सहायक लेखा के पद पर काम करता था। घटना शुक्रवार की सुबह 10:40 बजे के आसपास की है। शख्स के कूदने का दृश्य चौथे माले पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला भिलाई निवासी नरेश साहू नवा रायपुर में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि वह पचपेड़ी नाका में अपने परिवार के साथ रहता था। कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी एक बच्ची भी है। शुक्रवार की सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर पहुंचा। लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर बाहर निकला। इसके बाद इमारत की चौथी मंजिल के रेलिंग के पास पहुंचकर छलांग लगा दी। चौथे माले पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर साफ दिख रहा है कि नरेश चल कर रेलिंग के पास पहुंचता है और उसे पार करता है। इसके बाद वह छलांग लगा देता है। ठोस सतह होने के कारण नीचे गिरते ही उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। जमीन पर गिरने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।