दुर्ग। कल यानि 2 जुलाई को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञ्यातव्य हो कि विगत कुछ सप्ताह से विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। इन स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ी कविता एवं कहानी लेखन, छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थलों पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा नई भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम जैसे विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुखत: शामिल थे।
विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा और कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप के द्वारा गठित विशेषज्ञ टीम के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। विजेताओं की सूची निम्नानुसार है. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं में पलक वर्मा एवं श्रेया धमगाये, द्वितीय स्थान पर अरमान खण्डेलवाल एवं लक्ष्मी साहू एवं तृतीय स्थान पर पूनम जैन एवं बिजया मुंषी हैं।
उक्त विजेताओं को 2 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित टैगोर हॉल में पुरस्कृत किया जाएगा। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या देवी साय तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी बघेल होंगी।