रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सीनियर आईएएस अमिताभ जैन को नई जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने इसके आदेश जारी किए हैं।
वर्तमान में आईएएस अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव हैं। अमिताभ जैन 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अफसर रहे पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। बतौर मुख्य सचिव सबसे लंबा रिकार्ड अमिताभ जैन बना सकते है। फिलहाल उन्हें मुख्य सचिव के साथ ही राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनाया गया है।

