सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में रहने वाली एक युवती ने अपने ही अरहरण की साजिश रची और परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। जब किडनैपिंग की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया, क्योंकि युवती सरायपाली में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर के पद पर पदस्थ है। पुलिस को नहीं पता था कि युवती ने खुद साजिश रची है। जांच के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने युवती को बिलासपुर से उसके प्रेमी के साथ पकड़ा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली का नाम अनुपमा जलतारे (26) है। इस संबंध में चिसदा निवासी रामनाथ जलतारे ने 28 जून को सक्ति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया था कि उसकी बेटी अनुपमा जलतारे सीएचओ के पद पर सराईपाली में पदस्थ हैं। वह अपने भाई के साथ सक्ति के चौपाटी से 27 जून की 7.30 बजे लापता हुई थी। वहीं, रात लगभग 9.38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनुपमा के मोबाइल से उसके भाई को कॉल कर 15 लाख रुपये की फिरौती के रूप में पैसे की मांग की गई। पैसा नही देने पर जान से मारकर शव को बोरी में भरकर फेंकने की धमकी दी थी।
शिकायत मिलने के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने चार टीमें बनाई और विवेचना शुरू की। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैस की जा रही थी। युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की गई। जांच में युवती अनुपमा की लोकेशन बिलासपुर में मिली। इसके बाद पुलिस टीम जब बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी कोरबा निवासी महेन्द्र जांगड़े के साथ मिली। इसके बाद बिलासपुर पुलिस की मदद से सक्ति पुलिस की टीम ने अनुपमा जलतारे को उसके प्रेमी महेन्द्र जांगड़े के साथ बरामद किया है।
प्रेमी को हीरो बनाना चाहती थी सीएचओ
पुलिस की पूछताछ में सीएचओ अनुपमा ने बताया कि वह अपने प्रेमी को परिवार की नजर में हीरो बनाना चाहती थी। पुलिस को उसने बताया कि वह महेंद्र जांगड़े को पसंद करती है लेकिन उनके रिश्ते को घर वाले नहीं मानेंगे इसलिए उसने प्लान बनाया। 27 जून की शाम को महेंद्र को फोन कर सक्ति बुलाई थी। अनुपमा अपने भाई के साथ कचहरी चौक सक्ति गई हुई थी। इस बीच अपने भाई को ठंडे पानी पीने की बात कही जिसपर वह पानी लेने चला गया। जब वापस आया तो उसकी बहन नही थी। वह अपने प्रेमी महेंद्र जांगड़े के साथ मोटर साइकिल में बैठकर बिलासपुर जाने की बात कही।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
उसी रात 9.38 बजे उसकी बहन के फोन से भाई कालेश्वर के फोन पर अपहरण की बात कहते हुए 15 लाख रु की मांग की, नहीं देने पर मारकर बोरी में भर कर फेकने की बात कही गई थी। अनुपमा ने पुलिस को यह भी बताया कि घर के लोग 15 लाख रुपए का इंतजाम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद वह अपने प्रेमी महेंद्र जांगड़े के साथ घर पहुंचेगी और रुपए का इंतजाम भी उसी के द्वारा किए जाने की बात बताएगी जिससे परिवार की नजरों में महेन्द्र की रुतबा बढ़ेगा और शादी के लिए मान जाएंगे। सक्ति पुलिस ने सीएओ अनुपमा और महेंद्र जांगड़े के खिलाफ धारा 120 बी 384 कायम कर दोनो प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।