भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक उद्योगपति से राजस्थान के कारोबारियों ने 63 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। व्यापार के नाम पर पहले उद्योगपति को अपने विश्वास में लिया और एक साल तक वॉयर रॉड मंगाते रहे। जब पेमेंट देने की बात आई तो राजस्थान के कारोबारी मुकर गए। इस मामले में उद्योगपति ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने धारा 34, 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार मिलन चौक न्यू खुर्सीपार निवासी नीरज कुमार अग्रवाल (40) की कुबेर इस्पात नाम से फैक्ट्री है। कुबेर इस्पात में लोहे के वायर रॉड व अन्य सामग्री का निर्माण किया जाता है। नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमिटेड भिलवाडा राजस्थान के संचालक अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा व ओम प्रकाश महावार ने अपने साथी देवी लाल शर्मा व अंशुल महावार के द्वारा नीरज अग्रवाल से संपर्क किया। दोनों कंपनियों के बीच डील हुई और कुबेर इस्पात से भिलवाड़ा वॉयर रॉड भेजने कहा गया।
नीरज अग्रवाल द्वारा डील फाइनल होने के बाद कुबेर इस्पात से लोहे के वायर रॉड भेजना शुरू किया। 12 मई 2023 से 2 मई 2024 तक नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमिटेड भिलवाडा को माल भेजता रहा। इस दौरान नीरज अग्रवाल द्वारा नृदेव वायर वर्ल्ड प्राईवेट लिमिटेड भिलवाडा को (5.5 MM) के 126.5 मेट्रिक टन वायर रॉड भेजा। जिसकी कीमत 53,76331 रुपए है। वायर रॉड की डिलीवरी के बाद भी पेमेंट के लिए बार बार टाल रहे थे। विलंब शुल्क के साथ उक्त कंपनी पर 63,74640 रुपए बकाया है जो वे नहीं दे रहे हैं। इस मामले में नीरज अग्रवाल द्वारा लगातार मांग की लेकिन अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा व ओम प्रकाश महावार व उसके साथियों द्वारा पेमेंट नहीं किया जा रहा है। अब इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।