बिलासपुर। सोशल मीडिया पर अक्सर देखा होगा कि पुराने व एंटिक नोट जिसमें कुछ खास चीजों का जिक्र कर लाखों का ऑफर दिया जाता है। दशकों पुराने नोटों के खरीदार भी होते हैं लेकिन इसे कुछ बदमाशों ने ठगी का जरिया बना लिया है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सामने आया है। यहां एक युवक को पांच रुपए के पुराने नोट के बदले पांच लाख रुपए का ऑफर दिया गया और इसके बाद उससे दो लाख रुपए की ठगी कर ली गई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला चकरभटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा क्षेत्र के छतौना के रहने वाले रोशन धूरी पिता सावत धूरी नोवा प्लांट में हेल्पर काम करता है जिसने एक मई की शाम इंस्टाग्राम में एक विज्ञापन देखा जिसमें 5 रुपए के पुराने नोट के बदले में पांच लाख 12 हजार देने की बात लिखी थी। यह देख उसने एड के कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी सहमति दे दी कुछ देर बाद उसके मोबाइल में अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया और उसे पांच रुपए के पुराने नोट की फोटो अपने वाट्सएप में मंगाई। फोटो भेजने के बाद फोटो देखते ठग ने कंपनी में रजिस्ट्रेशन के लिए 720 रुपए जमा करने के लिए कहा।
झांसे में आ चुके रोशन धुरी ने ऑनलाइन माध्यम से रकम जमा कर दिया। इसके 5 दिन बाद उसे बताया गया की 5 लाख 12 हजार लेकर आर्मी का एक जवान निकल गया है और वह सरगांव पहुंचने वाला है। कुछ देर बाद युवक से दूसरे मोबाइल फोन से ठग ने फोन कर युवक से परमिशन कोड और अन्य बहाने करते हुए उससे और रुपए मांगने लगा। रोशन ने बिना सोचे समझे अलग-अलग किस्तों में करीब 2 लाख 21 हजार 648 रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया, इस दौरान ठगों ने उसे आश्वासन दिया गया कि वह रकम वापस कर दी जाएगी।

इसके बाद 25 हजार की और मांग की गई उसने रुपए भेजने से इनकार कर दिया जिसके बाद अंजान मोबाइल धारक ने उसे उल्टा झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने लगा और अश्लील वीडियो भेज कर जेल भेजने की बात कहने लगा। इसके बाद रोशन थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 की तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।