रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। खरोरा थाना क्षेत्र में एक धान कारोबारी को उसी के दफ्तर में बंधक बनाकर लूट लिया गया। दिनदहाड़े दफ्तर में घुसे बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पहले उसे बंधक बनाया और उसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। आसपास के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लूट की यह वारदात तिल्दा निवासी व्यापारी विष्णु शर्मा के साथ हुई है। वे किसानों और राइस मिलर्स के बीच धान की खरीदी-बिक्री करने का काम करते हैं। बुधवर की सुबह करीब 11 बजे जैसे ही अपने खरौरा स्थित दफ्तर पहुंचे थे दो नकाबपोश बदमाश उनके ऑफिस में घुसे और पिस्टल निकाल कर उनपर तान दी। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को अंदर कमरे में बंद कर दिया और उसके रुपए भरा बैग लेकर भाग गए।

इसके कुछ देर बाद व्यापारी किसी तरह कमरे से बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वे इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
