भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की शराब व तेज गर्मी के कारण मौत हो गई। कातूलबोड के देशी शराब दुकान के सामने युवक ने दम तोड़ दिया। गुरुवार शाम को युवक की लाश शराब की दुकान के बाहर पड़ी रही। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को सुपेला मरच्यूरी भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम तिलक थापा (34) बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि तिलक थापा पिछले दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। तेज गर्मी और अत्यधिक शराब की वजह से शराब की दुकान के पास ही बेहोश होकर गिर गया। शाम 6 बजे के करीब युवक बेहोश होकर गिर गया और उसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद रात लगभग 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल भेजा।