नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव परिणामों के दिन औंधे मुंह गिरने के बाद बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स में 600 अंकों तक की बढ़त दिखी। दूसरी ओर, निफ्टी एक बार फिर 22000 का स्तर पार करने में सफल रहा। हालांकि बुधवार की सुबह भी ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स में 188.90 (0.26 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 72,267.95 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। वहीं निफ्टी 46.05 (0.21 प्रतिशत) अंक चढ़कर 21,930.55 के स्तर पर पहुंच गया।
भूचाल के बाद संभला बाजार; सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 22000 के पार पहुंचा

भूचाल के बाद संभला बाजार; सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 22000 के पार पहुंचा
You Might Also Like
Om Prakash Verma
Advertisement