जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों से ठगी का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखे से बायोमैट्रीक फिंगर मशीन में अंगूठा लगवाकर अलग-अलग लोगों से कुल 1,34,000 रुपए की ठगी की गई। इस मामले में थाना कुनकुरी में धारा 420, 34 अपराध दर्ज है। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में विश्वामित्र मिश्रा (77) निवासी गिनाबहार ने 23 जुलाई 2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 31 मई 2023 को दो अज्ञात व्यक्ति इसके घर आये और बोले कि आपका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान पास हो गया है, अपना आधार कार्ड दीजिये इंट्री करना है तब प्रार्थी अपना आधार कार्ड उस व्यक्ति को दे दिया। उसके बाद उसने मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो खींचकर इसका अंगूठे को मोबाइल से जुड़े हुए बायोमिट्रिक मशीन में स्कैन किया और वह चला गया।
इसके बाद 1 जून 23, से 1 जुलाई 23 के बीच कई बार सर्वर डाउन है कहकर फिर से अंगूठा लगवाया। 1 जुलाई 23 को मोबाइल पर मेसेज आने पर पता चला कि खाते से 10,000 रुपए आहरण हुआ है। इसके बाद बैंक डिटेल लेने पर पता चला कि उक्त भी तिथियों पर AEPS (Adhar Enabled Payment System) से 10,000 रुपए के हिसाब से कुल 7 बार में 70,000 रुपए आहरित किये जा चुके थे। इसी क्रम में ग्राम महुआडांड़ निवासी एक महिला के खाता से भी 31,000 रुपए एवं हर्राडांड़ निवासी एक महिला के खाता से 33,000 रुपए इस प्रकार कुल रकम अज्ञात व्यक्तियों बायोमिट्रिक मशीन में अंगूठा लगवा कर पैसा ठगी किया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद आरोपी फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान प्रार्थी के खाता का जानकारी संबंधित बैंक से प्राप्त कर अवलोकन करने पर पाया गया कि Spice Money AEPS (Adhar Enabled Payment System) बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से पैसा कटना पाया गया कि बायोमैट्रिक मशीन के फरार संचालक जगेश्वर राम यादव एवं ईश्वर राम यादव दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जगेश्वर राम यादव के कब्जे से एक रियल मी कम्पनी का मोबाईल 01 नग, एक लिनोवो का लैपटॉप, फिंगर प्रिंट बायोमैट्रीक डीवाईस, एडाप्टर, ओटीजी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मेडिकल कार्ड, कियास्क बैंक का आई खाता, नगदी रकम 4500 रुपए और एक मोटर सायकल होण्डा साईन बिना नम्बर का गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। ईश्वर राम यादव के कब्जे से एक विवो कम्पनी का मोबाइल 1 नग, नगदी रकम 3650, फिंगर प्रिंट बायोमेट्रीक डीवाईस, ओटीजी, एटीएम कार्ड, चेक बुक पंजाब नेशनल बैंक, एक मोटर सायकल होण्डा स्पेलेण्डर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेज भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, एएसआई रामजी साय, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव, आरक्षक चन्द्रशेखर बंजारे, अमित एक्का, छविकांत पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।