रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग अलग स्टेशनों से शुरू होने वाले सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य कोच को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रेलवे द्वारा एलएचबी कोच वाले ट्रेनों में दोनों ओर सामान्य कोच की सुविधा देने का निर्णय लिया है। वर्तमान में इन ट्रेनों में एक ओर ही सामान्य कोच लगाए जा रहे थे। यात्रियों के दबाव व उन्हें हो रही असुविधा को देखते हुए अब दोनों ओर जनरल कोच लगाया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इसी क्रम में यात्रियों की मांग व सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एलएचबी कोचों के साथ चलने वाली सभी ट्रेनों में आगे व पीछे दोनों तरफ सामान्य श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के दोनों साइड सुगम यात्रा सुविधा सुनिश्चित होगी।
छत्तीसगढ़ की इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
- 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर, छतीसगढ़ एक्सप्रेस में कोरबा से दिनांक 22 मई 2024 से एवं अमृतसर से 24 मई 2024 से मिलेगी ।
- 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा, शिवनाथ एक्सप्रेस में कोरबा से दिनांक 23 मई 2024 से एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 22 मई 2024 से मिलेगी।
- 12855/12556 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 22 मई 2024 से एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 24 मई 2024 से मिलेगी।
- 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनाँक 25 मई 2024 से एवं बीकानेर से 28 मई 2024 से मिलेगी।
- 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 27 मई 2024 से एवं भगत की कोठी से 30 मई 2024 से मिलेगी।
- 22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 24 मई 2024 से एवं पटना से 26 मई 2024 से मिलेगी।
- 22815/22816 बिलासपुर-एरणाकुलम-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 27 मई 2024 से एवं एरणाकुलम से 29 मई 2024 से मिलेगी।
- 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 30 मई 2024 से एवं पुणे से 31 मई 2024 से मिलेगी।
- 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 02 जून 2024 से एवं चेन्नई से 03 मई 2024 से मिलेगी।
- 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग, अमरकंटक एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 22 मई 2024 से एवं भोपाल से 23 मई 2024 से मिलेगी।
- 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 23 मई 2024 से एवं नौतनवा से 25 मई 2024 से मिलेगी।
- 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 27 मई 2024 से एवं अजमेर से 28 मई 2024 से मिलेगी।
- यह सुविधा 20847/20848 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन(ऊधमपुर)-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 22 मई 2024 से एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन(ऊधमपुर) से 24 मई 2024 से मिलेगी।
- 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 26 मई 2024 से एवं अजमेर से 27 मई 2024 से मिलेगी।
- 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 23 मई 2024 से एवं निज़ामुद्दीन से 24 मई 2024 से मिलेगी।
- 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस में रायपुर से दिनांक 22 मई 2024 से एवं कोरबा से 23 मई 2024 से मिलेगी।
- 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 22 मई 2024 से एवं नौतनवा से 24 मई 2024 से मिलेगी।
- 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग, बेतवा एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 26 मई 2024 से एवं कानपुर से 27 मई 2024 से मिलेगी।
- 12549/12550 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन(ऊधमपुर)-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 28 मई 2024 से एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन(ऊधमपुर) से 30 मई 2024 से मिलेगी।