भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के कैंप क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शादीशुदा था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं थी। युवक का तलाक का भी केस चल रहा है जिसकी गुरुवार को पेशी थी। पेशी में जाने से पहले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले सात पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें पत्नी से परेशान होने की बात का जिक्र है। फिलहाल मामले में छावनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जागृति चौक कैंप दो निवासी सुमित कुमार गिरी ने बुधवार की रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबह युवक की लाश उसके कमरे में फंदे पर लटकती मिली। घरवालों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरच्यूरी में भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया। मृतक सुमित गिरी ने मरने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है।
पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। सुमित गिरी की 2019 में उनकी शादी हुई। शादी के बाद ही एक महीने बाद लड़की ने ससुराल वालों के साथ रहने से मना कर दिया जिसकी वजह से पति के साथ अलग से किराए के मकान में रहने लगी कुछ ही समय बाद जुड़वा बच्चे हुए। पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर दूसरी जगह रहने लगी थी। सुमित जब उनसे मिलने जाता तो वो उसे बच्चों ने मिलने नहीं देती थी। इससे वो मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसके बाद दोनों के बीच तलाक की अर्जी भी लगी। तलाक केस में 9 मई को पेशी होनी थी। इसके कारण भी वह काफी परेशान था और इसी वजह से यह कदम उठाया।
पत्नी के मायके वालों ने लगाया प्रताडना का आरोप
इधर इस मामले में मृतक की पत्नी के मायके वालों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतक के ससुर का कहना है कि सुमित के घर वाले अनीता को परेशान करते थे। कोई काम करने पर सुमित की जेठानी रोक-टोक करती थी। जिसकी वजह से वह काफी परेशान थी इस वजह से झगड़ा बढ़ता था। मृतक के ससुर ने सुमित पर शराब पीकर पत्नी से मारपीट का भी आरोप लगाया। इसी वजह से उसकी पत्नी ने अलग रहने का फैसला किया। दो बच्चे होने के बाद जब अनीता के ससुराल वालों का आना-जाना शुरू हुआ तो जेठानी की प्रताड़ना फिर शुरू हो गई। इसलिए वह मायके आकर रहने लगी।