कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति-पत्नी व मासूम की हत्या से हड़कंप मच गया। घटन उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकरीचोली के भाटापारा की है। बंद कमरे में पति-पत्नी और उनके बच्चे की लाश मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव में जयराम धोबी अपनी पत्नी सुजाता (25) व दो वर्षीय बेटी जेसिका के साथ रहता था। जयराम ठेकेदारी का काम करता था। बुधवार की सुबह पत्नी और बेटी को लेकर पूजा करने मड़वारानी गया था, जहां से दोपहर लगभग एक बजे घर लौटा। उसके बाद तीनों अपने घर में ही थे। बुधवार रात को खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में चले गए। गुरुवार की सुबह छह बजे जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई श्रीराम रजक ने जब उन्हें आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर बड़े भाई ने दरवाजा तोड़ दिया।
दरवाजा तोड़ने के बाद जैसे ही बड़ा भाई अंदर दाखिल हुआ तो सामने का नजारा देख बदहवास हो गया। जयराम, सुजाता और उनकी मासूम बेटी जैसिका का शव फंदे पर लटके हुए थे और शरीर पर चोट के निशान भी थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना आlसपास लोगों को भी मिल गई। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद हत्या की आशंका जताई है। तीनों के शवों पर चोट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना के बाद एएसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी यूबीएस चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। परिवार के साथ ही आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।