नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल है। ताजा मामले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने दो महिला समेत कुल सात माओवादियों के शव बरामद किए हैं।। मौके से एक एके-47 हथियार के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके टेकमेटा और काकुर के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। एक दिन पहले सोमवार को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम निकली थी इसके बाद मुठभेड़ हुई। बस्तर आईजी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले बस्तर संभाग में इलाके में देश की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई थी। जहां जवानों ने 29 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारे गए थे।