कोरबा। चिरमिरी में आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए परेशानी का कारण बन गया है। इस कार्यक्रम के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने सोमवार तक सरोज पाण्डेय से जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी में आयोजित कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आयोजकों में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम लिया था। बताया जा रहा है कि कथा स्थल पर भी भाजपा का प्रचार प्रसार हो रहा था। इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने ईसी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यकम में कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय का प्रचार प्रसार किया गया। इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने अपने सोमवार तक नोटिस का जवाब नहीं देने पर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का खर्च प्रत्याशी पर जुड़ेगा और आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।