भिलाई। पिछले दिनों सुपेला के वीआईपी कैफे में रेड के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में फर्जी सिम व खातों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे। कैफे की आड़ में ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में इसका इस्तेमाल होता था। इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी सिम व बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले गिरोह को दबोचा है। पुलिस ने रिसाली निवासी संतोष कुमार कोसरे पिता भूषण दास कोसरे सुपेला निवासी कुणाल उर्फ कुनाल सोनी को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में प्रार्थी प्रियांशु निले निवासी कोसानगर भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गुरूशरण एवं कुणाल सोनी द्वारा गुमराह कर प्रार्थी के नाम पर बैंक खाता खोलकर एवं उनके नाम का फर्जी सीम लेकर बडी मात्रा में रकम का लेन देन किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अरोपी संतोष कुमार कोसरे एवं कुणाल उर्फ कुनाल सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये की प्रार्थी एवं अन्य आमजनों को 2000-4000 रुपए देकर गुमराह कर दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सिम कार्ड लेकर उक्त खातों व सिम दूसरों को 40-50 हजार रुपए में उपलब्ध कराते थे। समस्त बैंक खातों के ट्रांजेक्शन में पाया गया कि इनका इस्तेमाल आनलाइन सट्टा में किया जा रहा था। पुलिस ने लगभग 8-9 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन पकड़ा है। आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था। जो भोले भाले लोगो को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, एसआई अमित अंदानी, एएसआई राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक उपेन्द्र सिंह, आरक्षक विकास तिवारी, विशाल सिंह, अजीत सिंह, विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।