रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लागू करने के बाद शराब की कीमतों में 10 रुपए से लेकर 130 रुपए तक वृद्धि कर दी है। मदिरा प्रेमी अभी इस झटके से उभरे भी नहीं कि आबकारी विभाग के एक और फैसले बड़ा झटका दिया है। दरअसल आबकारी विभाग ने फैसला किया है कि अब शराब की दुकानों से एक व्यक्ति को एक बार में केवल एक ही बोतल दी जाएगी।
आबाकरी विभाग के नए फैसले के बाद अब एक साथ चार शराब की बोतल ले जाने वालों को एक बोतल से ही संतुष्ठ होना होगा। शराब के साथ बीयर को लेकर भी सरकार ने यही नियम तय किया है। यानी कोई भी अब शराब की दुकानों से एक बोतल शराब या बीयर ले सकेगा। वही अद्धा दो व पौव्वा चार ले सकेंगे। यदि दूसरी बोतल लेनी होगी तो उसे दोबारा शराब की में जाना होगा।
आबकारी विभाग ने शराब की दुकान से एक बोतल की लिमिट तय की है लेकिन पर स्टॉक लिमिट 3 लीटर यथावत रखी है। पहले एक व्यक्ति शराब व बीयर की चार बोतल एक साथ ले जा सकता था जिसे अब बदल दिया गया। घर पर तीन लीटर शराब स्टॉक करने के लिए उसे अलग अलग बार शराब की दुकान जाकर बोतल लेनी होगी। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह निर्णय शराब के अवैध भंडारण व बिक्री रोकने के लिया है।