भिलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नागेश्वर यादव ने बताया कि श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी में 15 फरवरी 2024 को वार्षिक सम्मेलन (एनुअल फंक्शन) हुआ था जिसमें कार्यक्रम होने के पश्चात विद्यार्थियों से 550 रुपए शुल्क मनमानी तरीके से वसूल किया जा रहा था । यह किसी भी दृष्टि से तर्कसंगत नहीं है। इस समस्याओं के संबंध में रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मेसी महाविद्यालय के निर्देशक को ज्ञापन सौंपा गया है।
वही दूसरे विषय में महाविद्यालय के पंचम सेमेस्टर खत्म हो जाने के 2 महीने बाद षष्ठ सेमेस्टर में आकर विद्यार्थियों को उनके पंचम सेमेस्टर का शॉर्ट अटेंडेंस बता कर उनसे 7000 से 7500 रुपए तक की राशि वसूलना एवं इस हेतु विद्यार्थियों को जबरदस्ती शुल्क जमा करने की धमकी दी जा रही थी। जिस पर फार्मा विजन संयोजक योगेश साहू ने बताया कि ऐसे विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है एवं उक्त विषयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जो दोनो ंप्रकार के शुल्क महाविद्यालय प्रशासन ले रही है उसे छात्र हित में निर्णय लेते हुए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए ऐसी मांग की गई है। यदि मांग पूरी नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन में अभाविप के कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।