रायपुर। दिल्ली से रायपुर आए टेनिस कोच को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। रायपुर के जोरा स्थित न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देते समय टेनिस कोच शरद कुमार राजपूत को दिल का दौरा पड़ा। इस दौरान टेनिस कोर्ट में ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 29 मार्च की शाम लगभग साढ़े पांच बजे उनकी मौत हुई है। मृतक दिल्ली से एशियन अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता में शामिल होने रायपुर पहुंचे हुए थे। वे जब खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दे रहे तब अचानक जमीन पर गिर गए। इस दौरान उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई। साथ ही मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई।
टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देते समय वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की गई। तत्काल उनको अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची। उन्होंने बताया कि शरद राजपूत छतरपुर साउथ दिल्ली के रहने वाले थे। वे दिल्ली के जाने-माने टेनिस परिवार के सदस्य थे।
टूर्नामेंट कोर्डिनेटर रूपेंद्र चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से आए उनके परिजनों को सौंपा गया। परिजन शव को लेकर वायुमार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आइटीएफ जूनियर के पुरस्कार वितरण से पहले छत्तीसगढ़ टेनिस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खिलाडिय़ों ने उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी है।