भिलाई। शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रुपए दोगुने करने का झांसा देकर लोगों से निवेश करवाना और उन पैसों को हड़प लेना नया ट्रेंड बन गया है। ताजा मामले में सेक्टर-10 निवासी एक शख्स को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए रुपए दोगुना करने का झांसा दिया और लगभग 4 लाख रुपए की ठगी की। इस मामले में शख्स ने भिलाई नगर थाने पहुंचकर अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 10 सड़क 30 क्वाटर 1 बी निवासी जी वेणू गोपाल (55) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसे मोबाईल नंबर धारक 16232029258 एवं 917478923889 के धारक द्वारा आनलाईन ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा दोगुना करने का लालच दिया।
उसके झांसे में आकर 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक अलग अलग 16 किश्तों में 390000 रुपए जमा करा लिए। लाभ के नाम पर उसमें से केवल 10108.37 रुपए निकालने दिया। इसके बाद खाता ब्लॉक हो गया। इस तरह से शातिर मोबाइल धारकों ने 390000 रुपए की ठगी की। इस मामले में शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।