भिलाई। बुधवार आधीरात को सुपेला थाना क्षेत्र में पिकअप चालक ने स्कूटी सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक शराब के नशे में था। घटना की सूचना के बाद सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए शास्त्री अस्पताल भेजा गया। वहीं घायल का इलाज जारी है। इस मामले में सुपेला पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। कैंप एक निवासी मणिराम अपने साथी रूपराम के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एलएम 0844 पर गदा चौक से कोहका की ओर जा रहा था। दोनों सद्भावना चौक पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार पिकअप (सीजी 07 सीजे 9359) ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर के कारण स्कूटी चला रहे मणिराम के सिर पर गहरी चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में रूपराम साहू घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक मणिराम केटरिंग का काम करता है और बुधवार की रात को अपने साथी छावनी निवासी रूपराम के साथ स्कूटी से टेंट हाउस का सामान छोड़ने जा रहा था। जिस पिकअप ने इनकी स्कूटी को ठोकर मारी वह सब्जियां सप्लाई में लगी थी। देर रात हादसे के बाद आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। पिकअप चालक काफी नशे में था और स्कूटी को ठोकर मारने से पहले उसने एक बाइक सवार को भी चपेट में लिया था हालांकि बाइक सवार को चोट नहीं आई।
बाइक को ठोकर मारने के बाद भागने के चक्कर में स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों के डर से वह पिकअप छोड़कर वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सुपेला की पुलिस मौके पर पहुंची और पहले भीड़ को हटाया। इसके बाद मणिराम के शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल भेजा गया। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है। परिवार का एकलौता कमाने वाला था और उसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया।