भिलाई। आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला व नगरीय प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर दुर्ग जिले के सभी निकायों में राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर और दीवारों में लिखे नारे हटाए जाने लगे हैं। 48 घंटों के भीतर इस तरह के सभी प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाने का काम किया जाना है। रविवार को भी प्रशासनिक अमला संपत्ति विरूपण की कार्रवाई करेगा।
बता दें शनिवार को चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि शासकीय भवनों व दीवारों पर प्रचार-प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। शासकीय हो या निजी किसी भी प्रकार दीवारों अनुमति के बिना प्रचार प्रसार सामग्री न तो लिखी जा सकेगी न बैनर लगाए जा सकेंगे। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। इसमें जुर्माना भी वसूला जाएगा। कलेक्टर के निर्देश के बाद दुर्ग निगम, भिलाई निगम, रिसाली निगम, भिलाई चरोदा निगम के सभी जोन क्षेत्र से शासकीय भवन, बिजली खम्भे, वृक्ष, शासकीय भूमि पर लगाए गये बेनर, पोष्टर, तोरण होर्डिंग्स आदि को सम्पत्ति विरूपण दल द्वारा हटाया जा रहा है।