रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को आधी रात के बाद एक घर लाखों की लूट हो गई। माना थाना क्षेत्र के मकान में घुसे लुटेरों ने पहले परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया और मास्टर की से अलमारी खोलकर लाखों के जेवर व नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद डरा सहमा परिवार सुबह थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लुटेरों को पकड़ने सभी थानों को अलर्ट किया गया और आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माना बस्ती में यह लूट की वारदात उमा बाई के निवास पर हुई। उमा बाई घर पर अपने बेटे-बहू व बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार आधीरात के बाद लगभग डाई से तीन बजे के बीच नकाबपोश लुटेरे घर में दाखिल हुए। तार के सहारे दरवाजा खोला और घर में दाखिल हुए। आहट सुनकर उमा बाई व परिवार के लोग जाग गए। लुटेरों ने उन्हें डराया धमकाया और हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद मास्टर की से अलमारी खोली और उसमें रखे जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह से उमा बाई व उसके परिवार के लोगों ने खुद को आजाद किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।