सरगुजा । जिले में एटीएम बदलकर ठगी के एक मामले में पुलिस ने बिहार से आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है जहां प्रार्थी के भाई का एटीएम शातिर ने बदल दिया और रुपए निकाल लिए। इस मामले शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी को नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का आधार कार्ड बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामलखन सिंह साकिन रामनगर थाना उदयपुर द्वारा थाना उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत में उसने बताया कि 2 मार्च कों वह अपने भाई का एटीएम लेकर उदयपुर के एसबीआई एटीएम गया हुआ था। एटीएम से पैसा ना निकलने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सहायता करने के नाम पर एटीएम बदल दिया और 1 लाख 14800 रुपए निकाल लिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में धारा 420, 419, 34 भा.द.वि. 66(सी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे तकनिकी सहायता प्राप्त कर रुपए आहरण के दौरान उपयोग किये गए पीओएस मशीन का डिटेल ली। तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के संदेही की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों नवादा बिहार भेजा गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना नाम अभिषेक कुमार उर्फ़ राहुल उर्फ़ अमित कुमार साकिन पटेलनगर नवादा जिला नवादा बिहार का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से आधार कार्ड जब्त करउसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
