रायपुर। कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम होने जा रही है। खबर है कि इसके बाद छत्तीसगढ़ समेत देशभर की 100 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इधर, छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस का जो पैनल दिल्ली गया है, उसमें कई चौंकाने वाले नाम है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हालांकि लोकसभा चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया था। बावजूद इसके उनका नाम दो सीटों से है। वहीं पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे कई और मंत्रियों का नाम भी विभिन्न संसदीय सीटों के लिए गया है।

जानकारियों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी रायपुर या राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़वा सकती है। इन दोनों सीटों के लिए भूपेश का नाम प्रमुखता से भेजा गया है। वहीं भूपेश की ही तरह चुनाव लडऩे से पूर्व में इनकार कर चुके कई नेताओं के नाम भी दिल्ली भेजे गए हैं। इनमें शिव डहरिया, चरणदास महंत, टीएस सिंह और अनिला भेडिय़ा के नाम भी शामिल हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लडऩे की बजाए प्रदेशभर में घूम-घूमकर प्रचार करने की बात कही थी। पार्टी का मानना है कि भूपेश बघेल की छवि बड़े छत्तीसगढिय़ा नेता की है। वे अन्य कांग्रेस नेताओं के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हैं। पार्टी के नेताओं का मानना है कि भूपेश बघेल रायपुर संसदीय सीट से बृजमोहन अग्रवाल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जिन नामों को दिल्ली भेजा गया है, उनमें सरगुजा क्षेत्र से प्रेमसाय सिंह टेकाम, शशि सिंह व खेलसाय सिंह शामिल है। वहीं रायगढ़ से अमरजीत भगत, लालजीत राठिया और रानी जयमाला सिंह, जांजगीर चाम्पा सीट से शिव डहरिया, रमेश पैंगवार, राइस किंग खूंटे, कोरबा से चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत और जय सिंह अग्रवाल, बिलासपुर से टीएस सिंहदेव, संतोष कौशिक व रामशरण यादव, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महेश चंद्रवंशी और छन्नी साहू, दुर्ग सीट के लिए ताम्रध्वज साहू, राजेन्द्र साहू और प्रतिमा चंद्राकर, रायपुर सीट से भूपेश बघेल, रविन्द्र चौबे, डॉ. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला व विकास उपाध्याय, महासमुंद सीट से उमेश पटेल, देवेन्द्र बहादुर सिंह व विनोद चंद्राकर, बस्तर से दीपक बैज व लखेश्वर बघेल और कांकेर सीट से अनिला भेडिय़ा, वीरेश ठाकुर व शिशुपाल सोरी के नाम शामिल हैं।
