रायपुर। प्रत्याशियों की घोषणा में भाजपा के बाजी मारने के बाद कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव के संकेत दिए हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची 3-4 दिनों में आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि पार्टी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव हारने वाले मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़वाने का मन बना लिया है। यदि ऐसा होता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर उनकी कैबिनेट के मंत्रियों को लोकसभा के मैदान में उतारा जा सकता है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार घोषित करके एक कदम आगे निकल चुकी है। कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन के आखिरी दौर में चल रही है। बीजेपी की सूची आने के बाद कांग्रेस अपनी रणनीतियों में भी बदलाव करने जा रही है। कांग्रेस अपने कई बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर चर्चा में जुटी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी ताकत के साथ मैदान में आने वाली है। हालांकि कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है, लेकिन अभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। इससे संभावित उम्मीदवार भी अभी पूरी तरह से मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपनी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में आ रही है। कांग्रेस अपनी रणनीति में किसी तरह के बदलाव नहीं कर रही है। पीईसी और सर्वे में जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं, उनके नामों पर ही मोहर लगेगी। दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कांग्रेस की सूची सामने आ सकती है। इसको लेकर केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने तैयारी पूरी कर ली है। इधर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सूची का इंतजार है।

गौरतलब है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सूची पर अंतिम मुहर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में लगेगी। माना जा रहा है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सूची जारी कर देगी। कांग्रेस का दावा तो यही है कि उसकी सूची आने के बाद बीजेपी बैकफुट पर होगी। फिलहाल पहले उम्मीदवार घोषित करके बीजेपी ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है। कांग्रेस मास्टर स्ट्रोक खेलकर बीजेपी की बढ़त को काउंटर करने की तैयारी में है। इधर कांग्रेस की लिस्ट पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, कोई लडऩे को तैयार नहीं है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। बता दें कि ये बयान जब आया है तब बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में घोषित कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव मैदान में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे। इसको लेकर अलग-अलग लोकसभा सीटों से कई दिग्गजों के नाम निकलकर सामने आ रहे हैं। जिनको लेकर क्षेत्र में लगातार चर्चा भी की जा रही है। लेकिन ये संभावित नाम कितने सही साबित होते हैं ये तो कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद ही साफ हो सकेगा।
कांग्रेस के ये हैं संभावित उम्मीदवार
- रायपुर लोकसभा से रविंद्र चौबे
- महासमुंद लोकसभा से उमेश पटेल, धनेंद्र साहू
- दुर्ग लोकसभा से ताम्रध्वज साहू
- राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल
- बस्तर लोकसभा से दीपक बैज, मोहन मरकाम
- रायगढ़ लोकसभा से अमरजीत भगत
- कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत, चरणदास महंत