जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरापी भीड़ वाले जगहों पर पार्क की गई दोपहिया वाहनों को पार कर देते थे। पुलिस ने इस मामले में जिले के आसपास के गांवों से 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 9 लाख रुपए कीमत की कुल 24 मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में बागे अकरम उर्फ गुड्डू (23), मो० हसनैन उर्फ गुल्ला (22), साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू (20), सहनेवाज खान उर्फ सोनू (31) जयलाल रावत (42) व साहिद रजा (24) शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411, 413, 414, 34 के तहत कार्रवाई कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला पत्लगांव थाने का है।
दरअसल पिछले कुछ माह में जिले के अलग अलग क्षेत्रों से मोअर साइकिल चोरी होने की काफी शिकायतें मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी रही। इस बीच आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग व पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया। इसके बाद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगावं हरिश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर चोरों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच पुलिस ने कुछ आदतन अपराधी किस्म के युवकों को टारगेट किया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर बागे अकरम उर्फ गुड्डू निवासी पेट थाना सीतापुर को हिरासत में लिया गया। पुलिस हिरासत में पूछताछ करने पर पहले तो उसने ऐसी किसी भी प्रकार की चोरी की बात नहीं मानी। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और एक दो नहीं पूरी 24 मोटरसाइकिलों की चोरी का राज उगला। आरोपी अकरम ने बताया कि उसने मो हसनैन उर्फ गुल्ला, साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू के साथ में मिलकर पत्थलगांव के अलावा अन्य क्षेत्र से लगातार मोटर सायकल की और उसे बेच दिया। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने मो हसनैन उर्फ गुल्ला एवं साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू को गिरफ्तार किया।

काम धंधा नहीं होने से बनाई मोटरसाइकिल चोरी की योजना
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका काम धंधा ठीक से नहीं चल रहा था। इसलिए आपस में बात कर मोटर साइकिल चोरी की योजना बनाई। इसके बाद तीनों सहनवाज खान उर्फ सोनू से मिले तो उसने कहा कि वे तीनों मोटर सायकल चोरी करके लाए और उसे बेचने का बंदोबस्त वह कर देगा। इसके बाद जो भी पैसा मिलेगा उसे आपस में बांट लेंगे। इसके बाद तीनों ने मोटर साइकिल चोरी करना शुरू कर दिया। लगभग 4 माहन में इन तीनों ने पत्थलगांव, कोरबा, अम्बिकापुर, लैलूंगा, सीतापुर, सिसरिंगा से अभी तक कुल 24 मोटर साइकिल चोरी किया। जिसमें से 13 मोटर साइकिल सहनवाज उर्फ सोनू को और 6 मोटर साइकिल साहिद रजा को बेच दिया। वहीं 5 मोटर साइकिल खुद रख लिए।
शेष आरोपियों तक भी पहुंची पुलिस
आरोपियों के द्वारा बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सहनवाज खान उर्फ सोनू तथा साहिद रजा एवं जयलाल रावत को भी अभिरक्षा में लिया। इनके पास से पुलिस ने चोरी की कुल 24 मोटर सायकल जिसमें एचएफ डिलक्स 20, पल्सर 2, पैशन प्रो 01 नग और 1 प्लेटिना मोटर साइकिल बरादम किया। इन सभी की कीमत करीब 9 लाख रुपए आंकी गई है। मोटरसाइकिल बरामद करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरिश पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी पत्थलगांव भानू प्रताप चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह, एएसआई हरिराम टण्डन, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, भगत गोरे, विशाल गुप्ता, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, आशीषन टोप्पो, शैलन्द्र सिंह, पवन पैकरा, चन्द्रशेखर सिंह, मोरिश, दिनेश यादव, सागर नायक, नीरज तिर्की एवं सायबर सेल की ओर से एएसआई हरि शंकर, नशीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, अनंत मिरास किस्पोट्टा, आरक्षक अनिल सिंह, तुलसी रात्रे, मुकेश पाण्डेय आदि की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने इस केस को सुलझाने वाले सभी कर्मचारियों को इनाम दिए देने की घोषणा की है।