दुर्ग। रविशंकर स्टेडियम के पास दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव गुरुवार को बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी व बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और 12 गेंदों पर 17 रन बना दिये। अचानक विधायक को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खेल-खेल में बच्चों ने विधायक से क्रिकेट किट की मांग कर दी। विधायक बच्चों की डिमांड पर उन्हें क्रिकेट किट खरीदकर उपहार स्वरूप दिया।

इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों के साथ यूं क्रिकेट खेलने से उनका बचपन याद आ गया। ऐसे ही गली मोहल्ले में वे अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को क्रिकेट खेलते देख वे खुद को रोक नहीं पाए और खुद खेलने चले गए। थोड़ी देर के खेल में उनकी सारी थकान दूर हो गई। खेल पूरा होने के बाद बच्चों ने क्रिकेट किट की। इस पर विधायक गजेन्द्र यादव खेल सामग्री वाली दुकान पहुंचे और बच्चों के लिए बैट, बॉल, स्टम्प सहित क्रिकेट खेल सामग्री उपलब्ध कराई। जाते जाते सभी बच्चों को विधायक ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर और सेहतमंद बने रहने के लिए कोई भी एक खेल को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
