जशपुर। छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले में खुद को नक्सलियों का एरिया कमांडर बताते हुए 50 लाख की फिरौती व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक परिवार के सदस्यों को फोन कर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर फिरौती मांगी गई। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई और चंद घंटों में ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने इस मामले का खुलासा किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 386, 507 के तहत का अपराध दर्ज जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बुलबुल काम्पलेक्स कुनकुरी निवासी नुरुल अमीन (55) ने कुनकुरी थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि 24 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नि के मोबाइल पर कॉल कर मेस्ट्रो स्कूटी के मेट के नीचे रखा एक लिफाफा निकालने व पैसे की मांग करते हुए कहा कि और नहीं देने पर परिवार के किसी न किसी सदस्य को जान से हाथ धोना पड़ेगा बताया। घर वालो ने जब पूछा आप कौन है तो उसने बताया कि वह नक्सली ऐरिया कमाण्डर है।
इसके बाद उसी शाम 6:30 बजे एवं रात 8:00 बजे फिर फोन किया और फिरौती के रूप में पैसा नहीं देने पर परिवार का किसी भी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी। इससे पूरा परिवार काफी भयभीत हो गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने कुनकुरी थाना पहुंचकर इस संबंध में नुरुल अमीन ने शिकायत की और साथ की धमकी भरा पत्र भी पुलिस को दिया। शिकायत मिलने पर धारा 386, 507 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पता साजी शुरू की गई
जांच के दौरान जिस मोबाइल नंबर से फोन आया उसके बारे में पता किया गया। सायबर सेल की सहायता से मोबाइल धारक सैफुल राजा अंसारी, सोहेब आलम व मो जुल्फीकार सभी निवासी बंदरभदरा इस्लाम नगर कुनकुरी को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने सच्चाई उगल दी। तीनों ने मिलकर अपने आपको नक्सली ऐरिया कमाण्डर बताकर प्रार्थी नुरुल अमीन को पैसा नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य को हत्या करने की धमकी देने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, एएसआई मनोज कुमार साहू, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव, पूनम यादव, अविकांत पैकरा सायबर सेल प्रभारी एएसआई हरि राम का सराहनीय योगदान रहा।