भिलाई। रेलवे द्वारा सिरसा गेट भिलाई तीन का अंडरब्रिज बंद करने का निर्णय लिया गया है। अंडरब्रिज के मरम्मत कार्य के लिए रेलवे ने तीन दिन का समय लिया है इसके लिए 16 फरवरी से 18 फरवरी की शाम तक अंडरब्रिज से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर-1 अंकित यदुवंशी ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
जारी सूचना में बताया गया कि 16 फरवरी की सुबह 9:00 बजे से 18 फरवरी 2024 की शाम 6 बजे तक इस अंडर ब्रिज को बंद करना निश्चित किया है। अंडरब्रिज की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेलवे ने लोगों से अपील की है कि अंडर ब्रिज मेंटेनेंस के दौरान लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।