सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को एक युवक ने बांध में कूदकर अपनी जान दे दी। जरही गांव के रहने वाले युवक ने आत्महत्या से पहले आज सुबह की फेसबुक पर स्टोरी डालकर पड़ोसियों को इसका जिम्मेदार बताया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों के साथ ही गांव वालों ने जरही चौक में शव को रखकर अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के जरही गांव में अंबिकापुर मुख्यमार्ग में संचालित विक्की क्लॉथ स्टोर्स के संचालक बिट्टू गुप्ता (24) सोमवार की सुबह अपनी बुलेट से डुमरिया डेम पहुंचा। अपनी जैकेट व मोबाइल को बांध किनारे रखकर डेम में कूद गया। इस दौरान मौके पर टहल रहे लोगों ने उसे डेम में कूदते देखा। कुछ लोगों ने उसके घरवालों को सूचना दी। सूचना के बाद घरवाले पहुंचे और पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के मौजूदगी में बिट्टू गुप्ता को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
फेसबुक स्टोरी में बताया पड़ोसी दुकानदार को जिम्मेदार
आत्महत्या से पहले मृतक बिट्टू गुप्ता ने फेसबुक स्टोरी डाली थी। मृतक बिट्टू गुप्ता ने सुबह अपने फेसबुक स्टेरी पर पोस्ट लिखा जिसमें उसने पड़ोस के हिमांशु क्लॉथ स्टोर के संचालक व उसके परिवार को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। दरअसल तीन दिन पहले हिमांशु क्लॉथ स्टोर में आग लग गई थी। इसकी जांच भटगांव पुलिस व डॉग स्क्वायड ने की थी। आगजनी को लेकर जरही व्यापार संघ भी तुलसी गुप्ता, बिट्टू गुप्ता के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। रविवार दोपहर को व्यवसाईयों ने भटगांव थाना पहुंच घटना में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं कार्रवाई नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद पुलिस ने बिट्टू गुप्ता व परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था एवं रात को छोड़ा था। यही नहीं आगजनी के लिए बिट्टू गुप्ता एवं परिवार के सदस्यों को दोषी मानकर उनके खिलाफ एफआईआर करने दबाव डाला जा रहा था। इससे बिट्टू गुप्ता काफी परेशान था और इसी परेशानी के कारण उसने आत्महत्या कर ली।
फेसबुक स्टोरी के आधार पर कार्रवाई की मांग
बिट्टू गुप्ता की आत्महत्या के बाद परिजनों व आसपास के लोगो ने हिमांशु क्लॉथ स्टोर के संचालक व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसे लेकर परिवार के लोगों ने अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक यहां पुलिस व परिजनों के बीच बातचीत होती रही। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही थी लेकिन परिजन भी अड़े रहे। चक्काजाम के कारण तीन घंटे से ज्यादा वाहनों का अवागनम प्रभावित रहा। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो लोग वहां से हटे। इस दौरान प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम, एएसपी सूरजपुर शोभराज अग्रवाल ने मोर्चा संभाला।
18 फरवरी को होनी थी शादी
परिजनों ने बताया कि बिट्टू गुप्ता की शादी 18 फरवरी को अंबिकापुर के सीतापुर में होना था। घर पर उसकी शादी की तैयारियां की जा रही थी। मृतक ने अपने फेसबुक पोस्ट में माता पिता व होने वाली पत्नी को सॉरी लिखा। उसने लिखा कि आरोप लगने के कारण वह परेशान है जबकि उसने कुछ भी नहीं किया। इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने एक आईपीएस अफसर पर भी उन्हें फंसाने का आरोप लगाया। इस घटना से जरही गांव में तनाव की स्थिति है और जिस घर में कुछ दिन बाद शादी की शहनाई बचने वाली थी और पूरा घर खुश था वहां इस घटना बाद मातम पसरा हुआ है।