भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लागू कर दी गई है। इसके लिए सोमवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस बीच लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी वेबसाइट का भी प्रसार हो रहा है। इंटरनेट पर महतारी वंदन योजना के नाम से किसी भी फर्जी वेबसाइट में लॉगिन करने से बचने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक फेक वेबसाइट विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। इस वेबसाइट का महतारी वंदन योजना से कोई आधिकारिक ताल्लुक़ नहीं है। योजना से जुड़े हितग्राही महिलाओं से अनुरोध है कि वे शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर ही लॉगिन करें। महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी ग़लत खबर या अफ़वाह को रोकने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के हेल्प लाईन नंबर 0788-2323704 अथवा मोबाईल नंबर 9827151283 एवं 8770300407 पर संपर्क कर सकते हैं।