कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद इसे हादसा बताते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो कब्र खुदवाकर शव का पीएम कराया गया। महिला उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी सावन कुमार सारथी ने बताया कि 29 नवंबर को ग्राम कड़मा के रामप्रसाद मरकाम उम्र 52 वर्ष को उनके बेटे जगेश्वर मरकाम और पत्नी कौशिल्या बाई के साथ वाद-विवाद हुआ। कौशिल्या बाई और पुत्र जगेश्वर मरकाम द्वारा मिलकर रामप्रसाद को लोहे के राड से सिर पर मारकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए ग्रामीणों और परिजनों को बताया कि रामप्रसाद रात में खेत पर गया था। खेत में फिसल कर गिरने से उसके सिर में चोट लग गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

इसके बाद मृतक के शव को दफनाकर विधिवत अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस बीच पुलिस को खबर लगी तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपने बेटे के साथ वारदात को अंजाम देने की बात मान ली। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक रामप्रसाद मरकाम द्वारा आए दिन शराब पीकर घर वालों से मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर रामप्रसाद की हत्या कर दी। इस मामले ने पुलिस ने शव को कब्र से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है। आरोपियों को धारा 302, 201, 34 का अपराध दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
