नई दिल्ली (एजेंसी)। पांच बार की चैंपियन एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले 8 खिलाडिय़ों को रिलीज किया है। इस लिस्ट में बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू जैसे खिलाडिय़ों का नाम है। बता दें कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स ने वर्कलोड और फिटनेस को मैनेज करने के चलते आगामी सीजन से हटने का फैसला किया। चेन्नई ने उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं, फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर प्रिटोरियस को आईपीएल 2022 के पहले 50 लाख रुपये के बेस प्राइस लिया था। उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया गया था। हालांकि, प्रिटोरियस को दो सीजन में अधिक अवसर नहीं मिले। वह कुल 7 मैच में ही मैदान पर उतर सके। प्रिटोरियस इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। दूसरी ओर, रायडू भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने पिछले साल चेन्नई के ट्रॉफी जीतने के बाद इसकी घोषणा कर दी थी। उन्होंने आईपीएल में 203 मैच खेले और 4338 रन बनाए।
सीएसके द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ड्वेन प्रिटोरियस (साउथ अफ्रीका), अंबाती रायुडू (भारत), सिसंदा मगाला (साउथ अफ्रीका), काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड), भगत वर्मा (अनकैप्ड भारतीय), सुभ्रांशु सेनापति (अनकैप्ड भारतीय), आकाश सिंह (अनकैप्ड भारतीय)।

सीएसके द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी , महेश थीक्षाना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल।