भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के इस्पात भवन में कार्यरत महिला एजीएम ने शुक्रवार को दफ्तर में जमकर हंगामा मचाया। महिला एजीएम ने यहां काम कर रही ट्रेनी के सिर पर न सिर्फ टिफिन फेंककर मारा बल्कि दफ्तर में मौजूद कंप्यूटर को भी टेबल से नीचे फेंक दिया। यही नहीं महिला एजीएम ने दस्तावेजों पर भी पानी डाल दिया। यह पूरी घटना दफ्तर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत के बाद प्रबंधन ने पर्याप्त सुबूत मिलने पर महिला एजीएम को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। प्रियंका होरो नाम की महिला संयंत्र में इंटरनल ऑडिट विभाग में एजीएम के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर को प्रियंका होरो ने दफ्तर में जमकर हंगामा किया। प्रियंका होरो की पूरी हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रियंका होरो किस तरह ट्रेनी कर्मी से पेश आ रही हैं। एजीएम प्रियंका होरो ने ट्रेनी के सिर पर उसका टिफिन फेंककर मार दिया। इसके बाद कंप्यूटर को टेबल से नीचे फेंक दिया। इतने से भी दिल नहीं भरा तो उसने दस्तावेजों पर पानी डाल दिया।
सिर पर टिफिन फेंककर मारने से ट्रेन कर्मी को चोट आई है उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया। इधर इस पूरे मामले में शिकायत मिलने पर प्रबंधन ने कार्रवाई की है। प्रबंधन ने एजीएम प्रियंका होरो को सस्पेंड कर दिया है। प्रबंधन ने दफ्तर में लगे सीसी टीवी फुटेज भी जुटा लिए हैं। बताया जा रहा है प्रबंधन इसकी शिकायत सेल से भी की है। संभवत: इस मामले में इंक्वायरी हो सकती है। यही नहीं आगे बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि महिला एजीएम की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
इधर एजीएम प्रियंका ने प्रबंधन द्वारा प्रताडित किए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि वह इस विभाग में करीब 8 साल से काम कर रही हैं। यहां बैठने के लिए कुर्सी और टेबल तक नहीं दिया जाता और लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था। जबकि ट्रेनी कर्मियों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।