झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में एसटीएफ ने कुख्तात बदमाश राशिद कालिया उर्फ गेड़ा का एनकाउंटर कर दिया है। शनिवार सुबह मुठभेड़ में एसटीएफ की गोली लगने से राशिद की मौत हो गई। सीने में गोली लगने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ की टीम इस अपराधी के तलाश में थी। राशिद पर 1.25 लाख का इनाम रखा गया था। यही नहीं राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती सहित 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैंयूपी एसटीएफ काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश कर रही थी।




