रायपुर। दीपावली के दिन जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक नाबालिग की जान चली गई। बदमाशों ने नाबालिग की लाठी-डंडे पीटकर व धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन 17 वर्षीय नाबालिग अपने परिचित की कार से लेकर महात्मा गांधी नगर गया था। वहां पहुंचने के बाद चार अन्य लड़कों के साथ जुआ खेलने लगा। इस दौरान हारजीत को लेकर चारों लड़कों के साथ नाबालिग का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लड़कों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है।