भिलाई। एम जे स्कूल में सी.बी.एस.ई. में द्वारा 7 और 8 नवम्बर को दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें भिलाई-दुर्ग के साथ साथ बेमेतरा, साजा, गुंडरदेही के प्राचार्य, उप प्राचार्य और शिक्षक सम्मिलित हुए. ट्रेनिंग प्रशिक्षक के रूप में कृष्णा पब्लिक स्कूल के एजुकेशन ऑफिसर आर.एस. पांडेय और इन्दु आई.टी.स्कूल की डायरेक्टर वी.एस. कल्पना उपस्थित थीं.
प्रोजेक्टर की सहायता से सी.बी.एस.ई. के विभिन्न क्रिया कलापों, मान्यता, परीक्षा प्रणाली, स्कूल के सञ्चालन इत्यादि की जानकारी दी गई. दो दिवसीय प्रशिक्षण की अंत में परीक्षा ली गई, आये हुए सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्न किये जाने के लिए स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की. इस अवसर पर प्राचार्या एच लक्ष्मी, सीईओ व्ही.एस. चौबे, कोऑर्डिनेटर आर. के. शर्मा, शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे.