दुर्ग। शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस ने यहां बघेरा में एक होटल के लॉन से हुक्काबार का भांडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हुक्का और उससे जुड़ी सामग्री जब्त की है।
दुर्ग कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बघेरा क्षेत्र में इंडियन प्राइड होटल के लॉन में हुक्काबार के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने दबिश दी। मौके पर हुक्का का कश लगाते कई लोग दिखे। पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए हुक्का के साथ उससे जुड़ी सामग्री जब्त की। पुलिस ने हुक्काबार के संचालक खंडेलवार कॉलोनी निवासी अंकित वैष्णव को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से हुक्का चेस मशीन 12, स्पेलम 12, हुक्का पाईप 6, अलग-अलग प्रकार का फ्लेवर आदि जब्त किया है। मामले में पुलिस ने धारा 21 (1) सिगरेट और अन्य तम्बाकु उत्पादों (विज्ञापन प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य का विनियमन, उत्पादन आपूर्ति और वितरण) अधिनियम 2021 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गं निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि मकरध्वज प्रधान, सउनि किरेन्द्र सिंह, आरक्षक आलउद्दीन शेख, लव पाण्डेय व डोमनलाल साहू का विशेष योगदान रहा।