भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा वोटर्स को लुभाने के प्रयास भी तेज हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में निगरानी दलों द्वारा जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में जोगीपुर-भैंसाझार नहर के किनारे बुधवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में साड़ी के बंडल जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि वोटर्स को लुभाने के लिए इन साड़ियों को पिकअप में लोड़ किया जा रहा था। पुलिस को आता देख चालक पिकअप लेकर भाग गया।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटा क्षेत्र में जोगीपुर-भैंसाझार नहर के किनारे एक पिकअप में साड़ियों के बंडल लोड किया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने आनन-फानन में पिकअप को लेकर भाग निकला। वहीं नहर किनारे से पुलिस ने साड़ियां को बंडल को जब्त किया है। पुलिस को आशंका है कि साड़ियां के बंडल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाने की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी युवक तलाश में जुटी है। पुलिस ने करीब 20 बंडल साड़ियां जब्त की हैं। साड़ियों की कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी जा रही है।