भिलाई (श्रीकंचनपथ न्यूज़) । दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है। इस बार भी हमने जो घोषणा-पत्र जारी किया है, उसके वायदों को पूरा किया जाएगा। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस, गांव गरीब और किसानों के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसम्पर्क कर मतदाताओं से रूबरू हो रहे श्री साहू को स्थानीय नागरिकों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। अपने चिर-परिचित अंदाज में ताम्रध्वज साहू मतदाताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर, अंडा, जंजगिरी के साथ ही मतवारी, रिसामा, मातरोडीह, कातरो, चिरपोटी, मंचादुर व खोपली, काशीडीह और घुघसीडीह में जनसंपर्क किया। इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, वे सभी पूरे किए गए हैं। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को अपने विकास का हिस्सा बनाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है। कांग्रेस सरकार लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एक नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो गई है। इस बार पहले ही अपेक्षा ज्यादा धान की खरीदी की जाएगी। कांग्रेस सरकार अब प्रति एकड़ पर 15 क्विंटल की बजाय 20 क्विंटल खरीद रही है। हमारी सरकार बनते ही एक बार फिर से किसानों का कजऱ् माफ किया जायेगा, 200 यूनिट बिजली माफ, केजी से पीजी तक पढ़ाई नि:शुल्क, गैस सिलेंडर में 500 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को देश में धान की सबसे ज्यादा कीमत मिल रही है। कांग्रेस सरकार ने आंगनवाड़ी बहनों का भत्ता बढ़ाकर 10 हजार किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव गरीब के विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है। कांग्रेस शासन में गांवों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई गई, उसका लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों की राशि से प्रत्येक ग्राम में विभिन्न विकास कार्य हुए है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ, पेयजल, कालेज एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नया भवन निर्माण एवं प्रत्येक ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोडऩे का कार्य किया है। हमारी सरकार हमेशा विकास के उद्देश्य को लेकर चलती है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में अभी तक हर क्षेत्र में विकास किया है।

जनसम्पर्क के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, कृषि सभापति योगिता चंद्राकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि मंडी सदस्य तारकेश्वर चंद्राकार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड , दिवाकर गायकवाड, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, किसान जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकार, विधायक प्रतिनिधि पिलेश्वर साहू, प्रवीण चंद्राकार, मीना सूर्यवंशी, मलेश निषाद, जामवंत गजपाल,जनपद सदस्य लेखन साहू, डोमन भारती, मनीष चंद्राकार, चांद खान, डॉ चेलक, विकास चंद्राकार, सरपंच ग्राम अंडा उमादेवी चंद्राकार, सरपंच जंजगिरी रेखा अजय चतुर्वेदी, सरपंच मतवारी केशरी साहू, सरपंच रिसामा गीता बैकुंठ महांनद,सरपंच कातरो मंजू यदु,सरपंच चिरपोटी पोषण साहू, सरपंच मंचादुर दिलीप साहू, उपसरपंच खोपली सुमन साहू,सरपंच घुघसीडीह गोवर्धन बारले सहित जोन सेक्टर बूथ प्रभारी, राजीव युवा मितान क्लब, गोठन अध्यक्ष एवम् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


कांग्रेस ह जो करिस, कोनो नई कर पाय
जनसम्पर्क के दौरान श्री साहू लगातार मतदाताओं के समक्ष प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। मतदाता भी कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रहे हैं। मतदाताओं का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने आज तक उनके क्षेत्र को उपेक्षित रखा, लेकिन कांग्रेस के सरकार आय के बाद, इहाँ भी बिकास होना सुरू होइस। मतदाताओं का साफ कहना था कि कांग्रेस ह जो करिस, वो कोनो नई कर पाय। पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने तत्कालीन सांसद श्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया था। तब से लेकर अब तक मतदाताओं का स्नेह व विश्वास श्री साहू के प्रति बरकरार है। छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री रहते हुए श्री साहू ने दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में इस पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई। विकास से अछूते गांवों को मुख्यधारा में लाने की भरसक चेष्टा की। आज उनके प्रयासों का नतीजा दिखता है। क्षेत्र के मतदाता भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं।
