जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में दो गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के ग्राम सिवनी में स्थित देशी शराब भट्टी दुकान के दो गार्ड की बीती रात अज्ञात लोगों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी,थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची हुई है। वहीं, एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार, बीती रात सिवनी गांव में देशी शराब भट्टी दुकान की सुरक्षा में लगे दोनों गार्ड जिनका नाम युदुनंद पटेल (28), जय कुमार सूर्यवंशी (27) जो कि देशी शराब भट्टी के सामने दोनों एक साथ खाट पर सोए हुए थे। रात में अज्ञात हमलावरों ने ने दोनों गार्ड की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, बिलासपुर जिले से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। उसके बाद आगे की जांच पड़ताल शुरू की गी। वहीं, देशी शराब भट्टी दुकान से किसी भी प्रकार की शराब की बोतल या पैसे की चोरी तो नहीं हुई है। इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।