बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की धमकी के बाद मतदान कराने की चुनौती है। इस बीच बीजापुर में नक्सलियों द्वारा प्रेस नोट जारी कर मतदान कर्मियों को मतपेटी और सुरक्षा बल के जवानों के साथ उनके क्षेत्र में प्रवेश न करने की चेतावनी दी है। इसके बाद मतदान कर्मियों ने न सिर्फ नक्सलियों की धमकी का जवाब दिया बल्कि चुनाव में जीतने वाले भावी प्रत्याशी से मार्मिक अपील भी की है।

नक्सलियों की धमकी के बीच राजनैतिक दलों के उन तमाम प्रत्याशियों से अपील करते हुए फेसबुक और सोशल मीडिया पर लिखा है कि कल जाना है और जाएंगे, हमारे लिए फरमान भी किया गया है कि आप ईवीएम मशीन और पुलिस कर्मियों के साथ न आएं क्या ये संभव है? मतदान कर्मियों ने लिखा कि हम मजबूर हैं, हम प्रशासन के आगे नतमस्तक हैं, हम कुछ नहीं कर सकते, निवेदन है जीते हुए प्रत्याशी से की अगर हमको कुछ हो जाता है तो हमारे परिवार के साथ पूरा न्याय किया जाए, उनको पूरा पैसा दिलवाएं और उन्हें अनुकम्पा भी दिलाएं। हम कल जा रहे हैं अपना कर्तव्य पूरा करने।